एलएनएमयु संगीत विभाग के नाट्य शास्त्र में सोदाहरण व्याख्यान

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत एवं नाट्य विभाग में नाट्य विषय में सोदाहरण व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने ‘नृत्य, नाट्य और रंगमंच…’ विषय पर उसकी भूमिका एवं उपयोगिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने युजीसी के राष्टÑीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण तथ्यों का विस्तृत विश्लेषण किया। उन्होंने हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, प्रादेशिक के साथ-साथ पश्चिमी देशोें के नाटकों एवं नाटककारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने उनका स्वागत किया। वहीं डॉ. वेद प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article