एलएनएमयु में विश्वविद्यालय दर्पण के तीसरे अंक का लोकार्पण

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंंह की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों की बैठक हुई। मीडिया कोषांग के अध्यक्ष के मुताबिक आज की बैठक में विश्वविद्यालय दर्पण के तीसरे अंक का लोकार्पण हुआ। बैठक में छात्र संघ चुनाव रहने के बावजूद समय पर प्रकाशन होने से कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल और कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक पूर्व पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन के संदर्भ में विचारोपरांत यह तय हुआ कि आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक नामांकन हेतु अंतर्विक्षा आयोजित होगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को अपना शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा और इसके लिए 20 अंक निर्धारित की गई है। बैठक में निवर्तमान छात्र संकायाध्यक्ष प्रो. भोला चौरसिया को विदाई दी गई। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. चंद्रभानु सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञान कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया।

Share This Article