एलएनएमयु में मिला सेवांत लाभ

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अवकाश प्राप्त के दिन ही शि़क्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवान्त लाभ की राशि एवं पेंशन निर्धारण का कागजात देकर कीर्तिमान स्थापित किया है। सेवानिवृति के पश्चात शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विश्वविद्यालय का महीनों चक्कर लगाना पड़ता था वह अब नहीं लगाना पड़ेगा। पेंशन पदाधिकारी श्री एस॰एम॰जफर ने बताया कि  कुलपति प्रो. एस. के. सिंह के निदेशानुसार कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के प्रयास से प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को सम्पन्न किया गया है। कुलसचिव स्वयं बार-बार मोनिटरिंग कर रहे थे। विभाग के सभी कर्मचारीगण इस कार्य में लगे रहे जिसका परिणाम सामने आया है। उन्होंनें शाखा के सभी कर्मियों को इस कार्य हेतु धन्यबाद एवं बधाई दिया है। विश्वविद्यालय के कुल 13 शिक्षकों  एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर सबो का पेंशन निर्धारण कर दिया गया तथा सेवांत लाभ की राशि भी उन्हे विश्वविद्यालय दिलारा ससम्मान प्रदान  की गई। उन्होंने भविष्य में सेवानिवृत होने वाले शिंक्षकों एवं कर्मियों से अनुरोध किया है कि सेवानिवृति के छ: माह पहले से कागजातों को तैयार कर ससमय पेंशन शाखा को उपलब्ध करा दें ताकि सेवानिवृति के दिन ही सबों को पेंशन निर्धारण संबंधी पत्र एवं सेवान्त लाभ की राशि उपलब्ध कराया जासके। आगे उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं सेवा निवृत कर्मियों को कोइ कठिनाई हो तो सीधे पेंशन पदाधिकारी से सम्पर्क करेंगें। कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने विश्वविद्यालय के इस संकल्प में सबों से सहयोग की अपील की है।

Share This Article