एलएनएमयु ने महिला क्रिकेट में जीत का सिलसिला जारी रखा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता 2018-19 में आज के क्वार्टर फाइनल मैच में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा एवं बिलासपुर विश्वविद्यालय बिलासपुर के बीच हुआ। बिलासपुर विश्वविद्यालय टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें 17 ओवर में कुल 35 रन पर आॅल आउट हो गए। वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय 1 विकेट खोकर 7 ओवर में अपनी जीत दर्ज की। जीत दर्ज करके लीग मैच में प्रवेश किया। वहीं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में मैच पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय एवं कोलकाता विश्वविद्यालय के बीच मैच हुआ। जिसमें कोलकाता विश्वविद्यालय ने जीत दर्ज करके लीग मैच में प्रवेश किया। कल दिनांक 28-12-2018 को लीग मैच में डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कोलकाता विश्वविद्यालय के बीच मैच होगा। वही कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के बीच मैच होगा।

Share This Article