एटीएम फ्रॉड पर डीआईजी ने कसी नकेल

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिले में बढ़ रहे एटीएम फ्रॉड की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार ने गंभीरता से लेते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक को पत्र निर्गत करते हुए थानावार एटीएम फ्रॉड से सम्बन्धित आवेदन की सूची तलब की है। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कुमार ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने जिला स्थित तीनों साइबर सेल के प्रभारियों के साथ 4 दिसम्बर को एटीएम फ्रॉड से सम्बन्धित अध्य्यनत स्थिति की जानकारी लेगें। उन्होंने एसएसपी श्रीमती मलिक को लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज एवं करमगंज सहित कई एटीएम में हो रहे लगातार घटना के लिए थानाध्यक्ष को सख्त कदम उठाये जाने का आदेश दिया। वहीं एटीएम फ्रॉड में संलिप्त लोगो की सीसीटीवी फुटेज को भी आमलोगो तक पहुचाने के लिए इसे सार्वजनिक करने की बात कही। उन्होंने प्रमण्डल स्तर पर जनवरी 2018 से लेकर अभी तक की सारी सूची के साथ-साथ की गयी कारवाई और पकड़े गये एटीएम फ्रॉड से सम्बन्धित सभी कारवाई उपलब्ध कराने का आदेश दिये।

Share This Article