एक सप्ताह में प्रक्षेत्र में हुई शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एक सप्ताह के अंदर बड़ी संख्या में मुख्य शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने शराब की खेप के साथ-साथ प्रतिबंधित नशीली दवाईयों पर भी कड़ी नजर रखे जाने का आदेश दिया है। आईजी पंकज दाराद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रक्षेत्र मे 71 मुख्य शीर्ष अपराधियों समेत 1491 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे सबसे ज्यादा कटिहार में 337, समस्तीपुर में 323, अररिया मे 163, पुर्णिया मे 127, सहरसा मे 143, दरभंगा मे 43, मधुबनी मे 108, सुपौल मे 89, किषनगंज मे 76 और मधेपुरा मे 42 लोग शामिल है। वहीं प्रक्षेत्र में 15 अग्नेयास्त्र की बरामदगी की गयी है। जिसमें कटिहार में 8, अररिया में 2, समस्तीपुर में 2, और मधुबनी, मधेपुरा, पुर्णिया में 1-1 अग्नेयास्त्र की बरामदगी हुई है। वहीं कटिहार मे 135, पूर्णिया में 10, समस्तीपुर में 3, अररिया में 2, कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा मधुबनी में 191, अररिया में 10, कटिहार 8, समस्तीपुर में 7, मधेपुरा में 5, दरभंगा, सुपौल, पुर्णिया में 2-2, और किशनगंज में 1 वाहन जप्त किया गया है। वहीं प्रक्षेत्र में 2571 लीटर विदेशी और 1457 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है, जबकि जुर्माना के रूप में 819750 रुपए वसूले गये है। इसके अलावा दो अपहृता समेत ढ़ाई लीटर कफ-सिरफ और जेवरात भी बरामद किये गये है।

Share This Article