एएनएम स्कूल के कर्मी की मौत

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : स्थानीय एएनएम स्कूल के किरानी सुशील कुमार कर्ण का निधन रविवार को जाले हाट स्थित उनके किराये के आवास पर ही हो गया। वे मधुमेह रोग ग्रसित थे। इस आलोक में प्राभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगेश झा ने जानकारी दिया कि श्री कर्ण की पदस्थापना कमतौल अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई थी। फिलहाल वे जाले एएनएम स्कूल में प्रतिनियोजन पर थे उनके निधन से पूरा अस्पताल परिसर में शोक की लहर दौर गई है। मृतक सुशील कुमार कर्ण गौड़ाबौराम प्रखंड के कन्हे गांव निवासी थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी सुधा देवी एवं पुत्र सुभाष पहुंच चुके है। उनके परिजनो ने बताया कि उनकी अंत्येष्टि सोमवार उनके पेतृक गांव कन्है में होगी।

Share This Article