उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरित

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रखण्ड के राढ़ी दक्षिणी पंचायत स्थित नरौछ गांव में पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में पच्चीस लाभुक महिलाओ के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन के साथ स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर जाहिद गैस एजेंसी के संचालक ने लाभुक गैस उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवा देने का आश्वासन दिया। मौके पर सरपंच सफीउर रहमान, उपमुखिया जफिरूल हक, उपसरपंच सूर्यकांत झा, रत्नेश्वर मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article