आॅल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन का विस्तार

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : आॅल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की बैठक रविवार को इनसाइट मिथिला के कार्यालय में जिला अध्यक्ष भवन मिश्रा उपाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में पूर्व के कमिटी का पुनर्गठन संगठन को प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर विस्तार पर चर्चा किया गया। बैठक में पत्रकारों के समस्या समाधान एवं आपातकालीन कोष गठन पर भी विचार किया गया। अनुमंडल स्तर पर एवं प्रखंडों में संगठन मजबूती के 5-5 सदस्य टीम का गठन किया गया है। मौके पर अमर कुमार मिश्रा, पप्पू जी, विजय नासिर हुसैन व राजीव झा के, अब्दुल कलाम उर्फ गुड्डू, बीरु, बालेंद्र झा, अभिषेक कुमार, सुनील भारती, अभिनव सिंह, टिंकु कर्ण, प्रभात पांडे, रमेश कुमार, विजय सिंह, शशि नाथ सिंह, नवीन कुमार प्रभात पांडे राजीव, मोहन चंद्रवंशी, अवधेश कुमार, विजय ठाकुर लक्ष्मण, एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share This Article