आशा कार्यकर्ताओं ने किया घोघराहा-अतरवेल पथ जाम

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर आशा कार्यकर्ता संघ के नेतृत्व में जुलुस नारेवाजी करते हुए घोघराहा-अतरवेल पथ को जाले शंकर चौक पर धरना देकर यातायात ठप कर दिया। सभी आशा कार्यकर्ता स्थानीय रेफरल अस्पताल में जुटी व वहां से जुलुस लेकर नारेबाजी करती हुई अपने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी करती हुई बीच शंकरचौक पर बैनर टांग कर सभी आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करती हुई बीच चौक पर जमीन पर बैठ गई। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रखण्ड अध्यक्ष ममता देवी द्वारा किया गया। मौके पर आशा कार्यकर्ता रेखा देवी, किरण देवी, सुनीता लता, मालती देवी, गीता कुमारी, विभा कुमारी ,राम कुमारी देवी, किरण कुमारी, सुधा देवी, ममता देवी, रिंकू देवी आदि मौजूद थी।

Share This Article