आवंटन के बावजूद न्यायमित्रों को नहीं मिला मानदेय

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : जिला के ग्राम कचहरियों में कार्यरत न्यायमित्रों को विगत 25 माह से मानदेय का भुगतान लंबित है। शुक्रवार को न्याय मित्रों ने जिलाधिकारी को अपना हस्ताक्षरयुक्त आवेदन समर्पित कर लंबित मानदेय भुगतान कराने की मांग किया है। ज्ञापन में अंकित किया है कि 6 माह पूर्व से ही मानदेय की राशि जिले को आवंटित है। बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ने 7 दिसम्बर 18 को आदेश पत्र जारी कर आवंटित राशि निकासी कर विधिवत भुगतान करने का निर्देश जारी किया है। इसके बावजूद जिला पंचायती राज विभाग ने आवंटित राशि निकासी नहीं कर न्याय मित्रों को मानदेय भुगतान नहीं किया है। डीएम को ज्ञापन देने वाले न्याय मित्रों में चिरंजीव कुमार मिश्रा, रेखा कुमारी, सुरेश कुमार शर्मा, विरेन्द्र कुमार भगत, प्रमोद कुमार ठाकुर, भवनाथ मिश्रा, रेणु कुमारी, शशि मोहन चौधरी, चन्दा वर्मा, चम्पा मुखर्जी, सुशील कुमार पासवान, विरेंद्र लाल, कमलेश कुमार, कनचन चन्द्र सरस्वती, माधव कुमार लाभ, विनय कुमार राय,रविन्द्र कुमार, विश्वनाथ सहनी, अशोक सहनी, मनोज कुमार मंडल, सुरेश चन्द्र साह, किरण कुमारी सहित अन्य न्याय मित्र सामिल थे।

Share This Article