आरोप के बाद सात निश्चय योजना की जांच शुरू

City Post Live - Desk

#citypostlive बहेड़ी : प्रखंड के दोहट नारायण पंचायत में मुख्यमंंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना में व्यापक पैमाने पर बरती जा रही। अनिमियात्ता की जांच शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा के नेतृत्व में एक जांच टीम ने स्थल जांच की। बता दें कि इस पंचायत के वार्ड नंबर 1,3 व 4 में लगभग 40 लाख प्राक्कलित राशि की उक्त योजनाएं कार्यान्वित हो रही है। मानक व प्राक्कलन की अनदेखी कर निर्माण एजेंसी द्वारा भारी पैमाने पर गरबरिया की जा रही है। घटिया किस्म के पाईप मात्र 5″- 6″ गहराही में बिछाई गई है। बोरिंग में प्रयुक्त पाईप भी लोकल कंपनी एवम् 6″ के बदले 4″ की मोटाई की है। बोरिंग की गहराई भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है। इस जांच टीम में बीडीओ के साथ कनीय अभियंता विजय कुमार व अशोक कुमार शुर्तिधर भी शामिल थे। ज्ञातवय हो कि इन योजनाओं में की जा रही गड़बड़ी की ओर ध्यान दिलाने के लिए प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकरियों को ज्ञापन दिया था। इस बीच बीडीओ श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्रिया योजना में कुछ तकनीकी गड़बड़िया परिलक्षित हुई हैं। पाईप की गुणवत्ता कि जांच के लिए सक्षम प्रयोगशाला भेजी जायेगी। अन्य गड़बड़ियो की जांच भी दूसरे दिन की जायेगी।

Share This Article