आरपीएफ व जीआरपी ने डॉग स्कॉट के साथ चलाया चेकिंग अभियान

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को देखते हुये सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ व जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलायी गयी। जिसमें आरपीएफ का स्वान दस्ता भी शामिल था। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह तथा जीआरपी थानेदार बिनोद राम ने किया। चेकिंग अभियान विभिन्न ट्रेनों तथा स्टेशन के प्लेटफार्म व सकुर्लेटिंग एरिया में किया गया। अभियान में शामिल अधिकारियों ने लोगों व यात्रियों से सर्तकता बरतने, किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति व समानों पर नजर पड़ते तुरंत सूचना देने की अपील किया। ताकि समय रहते कारवाई हो सके। अभियान में एसआई अभिमन्यु सिंह, दिलीप मंडल, आर.के ठाकुर, आर.के भगत,के. एन सरदार, विशेश्वर समेत अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे।

Share This Article