आनंद की हुई सोनम, मुंबई के बांद्रा स्थित हवेली में पुरे रीति रिवाज से हुई शादी

City Post Live - Desk
धोखाधड़ी

सिटीपोस्टलाईव: बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर आज पुरे रीति -रिवाज के साथ आनंद आहूजा के साथ सात फेरे के बंधन में बांध गईं| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सोनम कपूर की शादी बॉलीवुड की गलियों में चर्चा का विषय बनी हुई थी| इस शादी में कई नामचीन सितारों ने सिरकत कर नए जोड़े को आशीर्वाद दिया| शादी की थीम पिंक इंडियन ट्रेडिशनल अटायर रखी गई थी|  इसके हिसाब से ही सभी गेस्ट पिंक कलर की ड्रेसज में नजर आ रहे थे । शादी में जैकलीन,अंशूला समेत करण जौहर भी पिंक कलर के कुर्ते में  नजर आये तो वहीं, बोनी कपूर भी अपने दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ  शादी में पहुंचे| जाह्नवी पिंक और लाइट ग्रीन कलर के लिए लहंगे में क़यामत ढा रहीं थी तो वहीँ खुशी भी पिंक लहंगे में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थी|  सोनम और आनंद का  चार साल से चला आ रहा दोस्ती का सिलसिला आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गया है। ख़बरों के मुताबिक़ शादी पंजाबी रीति रिवाज से मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। आज शाम को मुंबई के पांच सितारा होटल में रिसेप्शन होगा जिसमे सोनम कपूर अपनी फेवरेट डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की ड्रेस में नज़र आएँगी|

sonam kapoor

Share This Article