आकर्षक झांकी के साथ युवा महोत्सव की शुरूआत

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 34वां पांच दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की शुरूआत हुई। युवा महोत्सव में 20ं विश्वविद्यालयों के 707 छात्र-छात्राएं भाग लें रहे हैं। बिहार से 5 विश्वविद्यालय की टीम भाग ले रही है। 1985 से एआइयु की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। आज विभिन्न विश्वविद्यालय से आये छात्र-छात्राओं की टोली ने अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आगामी 7 जनवरी तक डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम, जुबली हाल, वनस्पति विज्ञान विंभाग आदि में आयोजित होगा।

Share This Article