आइसा ने सीएम लॉ कॉलेज की स्वायतता के लिए प्रधान सचिव को सौंपा ज्ञापन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : दरभंगा में प्रधान सचिव के आगमन पर आॅल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन आइसा के जीते हुए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने कुलाधिपति को विश्वविद्यालय के समस्या से अवगत कराया। सीएम लॉ कॉलेज से जीते हुए कॉउंसिल मेंबर संदीप कुमार चौधरी ने सीएम विधि महाविद्यालय को पूर्ण स्वायत्तता देने, विधि महा विद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने, विधि महाविद्यालय के छात्रो को प्रिंटेड अंक पत्र देने, विधि महाविद्यालय में एलएलबी की सीट बढ़ोतरी करने, विधि महाविद्यालय में स्थायी रूप से शिक्षक कर्मचारियों को नियुक्त करने सहित अन्य मांगों से प्रधान सचिव को अवगत कराया।
वहीं स्नातकोत्तर सामाजिक विज्ञान संकाय से जीते हुए कॉउंसिल मेंबर मयंक कुमार यादव ने स्नातकोत्तर विभाग से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा। जिसमें स्नातकोत्तर में अप्रत्याशित फीस वृद्धि वापस लेने राज्य सरकार के घोषणा अनुसार छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा देना था, लेकिन इस विवि के स्नातकोत्तर विभाग में छात्राओं से अप्रत्याशित फीस वृद्धि के आधार पर लिए गए फीस को वापस करने, सत्र नियमित के नाम पर छात्रो को शोषण बंद करने, तथा सिलेबस खत्म होने के बाद ही परीक्षा का आयोजन करने, नरगौना परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन काउंटर खुलवाने, स्नातकोत्तर विभागों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, क्लास रूम, शौचालय, पेयजल, साइकिल स्टैंड छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम जैसी आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने, छात्र-छात्राओं के लिए आधारभूत संरचना से दुरुस्त छात्रावास की व्यवस्था करने, स्नातकोत्तर कोशी छात्रावास, महिला छात्रावास को अविलंब छात्र-छात्राओं को सुपुर्द करने, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में भारी पैमाने पर रिजल्ट गरबरी को सुधार करने, तथा रिजल्ट में गरबरी करने वाले प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है।

Share This Article