अवकाश ग्रहण करने पर प्रधानाध्यापिका की विदाई

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : गररी गांव स्थित मध्य विद्यालय उर्दू, जाले-पूर्वी की प्रधानाध्यापिका तलत जमाल की सोमवार को अवकाश ग्रहण करने पर विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जाले प्रखण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष वली इमाम बेग उर्फ चमचम ने की। इस मौके पर रिजवी, मिनहाज, सरफराज, लड्डु जहीर आलम, रिजवान, पवन कुमार, शहजादी आदि शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवानिवृति पाई प्राधानाध्यापिका श्रीमती जमाल के 41 वर्षो तक इस विभाग मे सेवा के दौरान की गई उपलब्धियों को गिनाया व उनके कार्यकाल में किये गए कार्यो की सराहना करते हुए,उनके सुंदर और सुखद जीवन की कामना की।

Share This Article