अयाची महिला कॉलेज के सचिव बने विधान पार्षद डॉ. दिलीप

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय, बहेड़ा, बेनीपुर   शासीनिकाय की बैठक शुक्रवार को एसडीओ कक्ष में शासीनिकाय के अध्यक्ष सह एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी को सदस्य मनोनीत किया गया। इनके मनोनयन से महाविद्यालय के सचिव के चलते रहा उहापोह पर विराम लगा। ज्ञात हो की पूर्व सचिव विधायक सुनील चौधरी द्वारा महीनो पूर्व उक्त पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से शासीनिकाय की बैठक नहीं हो रही थी। विश्वविद्यालय द्वारा जनप्रतिनिधि सदस्य के रूप विधान पार्षद को मनोनीत किये जाने के बाद पहली बैठक में सचिव का चयन किया  है। सचिव के रूप चयनित होने के बाद श्री चौधरी ने कहा की महाविद्यालय में नियमित वर्ग संचालन के साथ महाविद्यालय  के विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद, शिक्षा विद मिथिलेश राय, शिक्षक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार मिश्रा, जन प्रतिनिधि सदस्य डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, प्रभारी प्राचार्य रमेश कुमार झा आदि उपस्थित थे। जबकि महाविद्यालय संस्थापक सह दाता सदस्य डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैठक से नदारद रहे। महाविद्यालय सचिव के पद पर डॉ. दिलीप चौधरी के मनोनयन पर महाविद्यालय कर्मियों ने उन्हें पाग चादर मालाओं से भव्य स्वागत किया।

Share This Article