अपहरण के आरोप में दो गिरफ्तार

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : पुलिस ने एक गांव में शादी की नियत से नाबालिक लड़की अपहरण मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानेदार उमाशंकर राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित टेढ़ा गांव निवासी संतोष यादव तथा लदनिया थाना क्षेत्र के चरकाही गांव निवासी अनिल यादव बताया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर फरार आरोपित भेलवाटोल निवासी मो. अकबर है।

Share This Article