अध्यक्ष प्रत्याशी के निधन से जे.एन कॉलेज में चुनाव स्थगित

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 41 अंगीभूत महाविद्यालयों और 4 संकायों में 11 दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन संचालन समिति और शिकायत निवारण कोषांग की बैठक हुई। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार जे.एन. कॉलेज, मधुबनी के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले सत्यम भारती की असमायिक मृत्यु के कारण वहां अध्यक्ष पद के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। किन्तु अन्य पदों पर चुनाव निर्धारित समय में ही होगा। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि निर्वाचन एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराना ही सत्यम भारती के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बैठक में विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी महाविद्यालयों में चुनाव कार्य की तैयारी की समीक्षा की गई। खास कर विधि-व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 दिसम्बर को होने वाले चुनाव और 12 दिसम्बर को मतगणना कार्य को देखते हुए इन दोनों दिन विश्वविद्यालय के स्रातकोत्तर विभागों में सभी वर्ग स्थगित रहेंगे। मतदान के दिन नरगौना परिसर में मतदान कर्मियों, कुलपति कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों, मतदाता विद्यार्थियों, अतिथि प्राध्यापक पद के अभ्यर्थियों एवं मीडिया कर्मियों को छोड़कर शेष का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लीची गेट के अतिरिक्त सभी गेट बंद रहेंगे। पत्रकारों के प्रवेश के लिए अपना परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य किया गया है। वहीं चुनाव प्रचार का कार्य 10 दिसम्बर के 10 बजे दिन के बाद से बंद हो जाएगा। बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रतन कुमार चौधरी, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. भोला चौरसिया, विकास पदाधिकारी, डॉ. के.के साहू, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह, उपकुलानुशासक, डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सुमन और प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद शामिल थे।

Share This Article