अच्छे कार्य करने वाले पुुलिस अधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसएसपी

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने पुलिस अधिकारियों के लिए टास्क निर्धारित किया है। वहीं अपराधगोष्ठी में समीक्षा के बाद बेहतर कार्य करने वाले आधे दर्जन थानेदार को पुरस्कृत करने की बात कही है। वहीं एक दर्जन थाना पदाधिकारियों की उपलब्धि नहीं रहने के कारण उनके विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पकड़ाये शराब गोदाम में जमा कराया गया है और विनिष्टीकरण की कारवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि वैसे तो स्थानांतरण होकर आने वाले पुलिस कर्मी दरभंगा पहुंच रहे है, लेकिन यहां से 400 पुलिस कर्मियों का तबादला हो गया है। जिसके चलते थोड़ी परेशानी हो रही है। वरीय पुुलिस अधीक्षक ने ठंढ़ को देखते हुए रात्रि के समय गस्ती तेज करने का निर्देश दिया है।

Share This Article