अग्निकांड में हजारों की क्षति

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : स्थानीय थाना क्षेत्र के असराहा गांव में मंगलवार की दोपहर अगलगी की हुई घटना में भोला कसाव का फूस के घर सहित हजारों रुपए मूल्य के अनाज, कपड़े तथा आवश्यक सामान जल कर नष्ट हो गये। घर में आग अचानक लगी। गृह स्वामी के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पायें।

Share This Article