अगले कुछ दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश की चेतावनी

City Post Live - Desk

पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह मौसम साफ है परंतु मौसम विभाग ने बदलाव के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 13 अप्रैल तक मौसम में बदलाव होता रहेगा। इस दौरान कभी मौसम साफ रहने की स्थिति बनेगी तो कई क्षेत्रों में बारिश के भी आसार हैं। वैसे, राजधानी पटना में बारिश की संभावना कम है, हालांकि यहां के आसमान पर बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि भागलपुर का न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 21.8 डिग्री और गया का 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।

Share This Article