सिटीपोस्टलाईव : बिहार के खगड़िया के छात्र की मौत पर हंगामा बरपा है. पिछले 31 मार्च को छात्र देवशरण कुमार की गुवाहाटी अस्पताल में मौत हो गई. छात्रों का आरोप है कि देवशरण की मौत हॉस्टल में दूषित पानी और भोजन लेने से हुई है.
देवशरम की मौत के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल कर दी है. छात्र लागातार आंदोलन कर रहे हैं. छात्र कैंडल मार्च से लेकर दूसरे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. इन छात्रों ने मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
छात्रों के हंगामे के कारण हॉस्टल के वार्डन को तो हटा दिया गया है. लेकिन छात्रों का आरोप है कि नए वार्डन ने आते के साथ ही छात्रों को धमकाना शुरू कर दिया है. हंगामा और छात्रों के आंदोलन के कारण एनआईटी में पिछले तीन दिनों से सारी गतिविधियां ठप्प हैं.
Comments are closed.