घर की चौखट लांघकर गांव-देहात की महिलाओं ने कैटवॉक कर दिखाया अपना जौहर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया में पिछले एक सप्ताह से खेल-और खिलाड़ियों का महा-कुम्भ लगा हुआ था. पनोरमा ई-होम्स के प्रांगन में आयोजित इस खेल समारोह में कोशी और सिमांचल के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिला खिलाड़ियों की भागेदारी भी बहुत अच्छी रही. शुक्रवार को फाइनल मैच के बाद विजई टीमों की घोषणा की गई. उन्हें ट्राफी के साथ साथ नगद ईनाम भी दिए गये. पहली बार पूर्णिया जिले में पनोरमा ई-होम्स के सीएमडी संजीव मिश्र ने वॉलीबॉल-बैडमिंटन जैसे कई खेल प्रतिगिताओं का एक साथ एक मैदान में आयोजन किया. इस आयोजन से कोशी सिमांचल के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिला. पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्र ने अगले दो साल में पूर्णिया में बिहार के सबसे बड़े अत्याधुनिक स्टेडियम और आडोटोरियम के निर्माण का भी ऐलान किया है.

 इसके साथ ही पूर्णिया शहर में पनोरमा ई-होम्स ग्रुप द्वारा मिस पनोरमा और मिसेज पनोरमा के साथ साथ टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार छोटे शहर और गाँव देहात की महिलायें घर के चौखट से बाहर निकल कर एक बड़े मंच पर कैट वक करती हुई दिखाई दे रही है. पहली बार महिलाओं को अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिला है. गाँव देहात की महिलाओं के कैट वाक् की तस्वीर हिला देने वाली है. ये महिलायें ये संदेश देने में कामयाब रही हैं कि वो केवल चौका बर्तन के लिए नहीं बनी हैं. उन्हें मौका मिले तो एक्टिंग, डांस और सिंगिंग के क्षेत्र में अपना जौहर दिखा सकती हैं.

इस आयोजन की खासियत ये है कि मिस और मिसेज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को कैट वाक् के साथ साथ अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. कोई महिला एक्टिंग तो कोई डांस और सिंगिंग का कौशल दिखा रही है. पहली बार छोटे शहरों की महिलाओं को फैशन शो में भाग लेने और एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिला है. कभी घर की चौखट नहीं लंघने वाली महिलाओं ने ये साबित कर दिया है कि उनमें वो हौसला और हिम्मत  है, जिसके दम पर वो अपना भविष्य खुद लिख सकती हैं.

इस फैशन शो में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर ईन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष ने गाँव देहात की महिलाओं, खेल खिलाड़ियों को मौका देने के लिए पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्र की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि ये शुरुआत बेहद खास है, क्योंकि गांव की महिलाएं जिनमें टैलेंट तो है लेकिन उन्हें एक मंच चाहिए. ऐसे में पनोरमा ग्रुप का महिलाओं के लिए यह प्रयास न सिर्फ प्रशंसनीय हैं बल्कि उनके उत्थान में भी प्रमुख भूमिका निभाएगी. श्रीकांत प्रत्युष ने कहा कि हमारी गाँव देहात और छोटे शहरों की बेटियां और माताएं किसी से कम नहीं हैं. उन्हें अगर मौका मिले तो बड़े शहरों की महिलाओं को भी पछाड़ सकती हैं.

Panorama Group के Managing Director को कहां से आया इतने बड़े आयोजन का आइडिया |
Share This Article