बिहार के चार रेलवे स्टेशनों पर मिलेगीं एअरपोर्ट जैसी यात्री सुविधायें.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के 5 रेलवे स्टेशन  जल्द ही निजी हाथों में सौंप दिए जाएंगे. पूर्व-मध्य रेलवे (East Central Railway) ने  बिहार के चार रेलवे स्टेशन पटना का राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar Terminal) , मुजफ्फरपुर ,गया, बेगूसराय को यात्री सुविधाओं को बढाने के लिए निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है. इन पांच रेलवे स्टेशनों के निजीकरण (Railway Privatization) में बड़ी कंपनियों द्वारा प्रमुखता से दिलचस्पी भी दिखाई गई है. निजीकरण के लिए पूरी प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे विकास निगम को जिम्मेवारी सौंप दी गई है.

मध्य पूर्व  रेलवे का दावा है कि इससे यात्री सुविधाओं के विकास में तेजी आएगी. पहले चरण में देश के दो बड़े स्टेशन हबीबगंज व गांधीनगर स्टेशन को विकसित करने के लिए निजी हाथों में सौंपा गया है.पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार कोई भी बड़ी कंपनी जो टेंडर हासिल कर लेगी उसे ही इन्हें स्टेशनों को विकसित करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. वैसे ट्रेन परिचालन और टिकट बुकिंग की जिम्मेवारी निजी हाथों में नहीं सौंपी जाएगी. निजीकरण के तहत ट्रेनों की धुलाई, स्टेशन का रखरखाव की जवाबदेही दी जाएगी. स्टेशन परिसर के पार्किंग, सफाई, ट्रेनों में पानी भरना स्टेशन को रोशन करना और परिसर में विज्ञापन लगाने, प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल लगाने से काम निजी कंपनियों को दिया जाएगा.

इस करार के अनुसार निजी कंपनियों को रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं एयरपोर्ट की तरह ही उपलब्ध करानी होगी. निजी कंपनियों को पंखा से लेकर एसी मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. अलग-अलग स्टेशनों के लिए विशेष नियम और शर्त  तय किए जाएंगे .रेलवे अधिकारियों की मानें तो कुछ स्टेशनों की खाली पड़ी जमीन पर शॉपिंग मॉल भी बनाने की बात चल रही है ताकि आमदनी बढ़ सके.

दरअसल बदलते हालात में रेलवे ने निजी क्षेत्र से पूंजी लेने का मन बना लिया है. इसी के तहत प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में देने की तैयारी भी चल रही है. मौजूदा समय में देश के 25 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की योजना बनाई गई है.

Share This Article