सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब रांची से गोवा, देवघर व लखनऊ जाना बेहद आसान हो जाएगा. पहले गोवा जाने के लिए रांची से कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी.लोगों को 4 से 6 घंटे फ्लाइट में बिताने पड़ते थे. देवघर से भी रांची जाने की फ्लाइट नहीं थी.लेकिन अब रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से देवघर व गोवा के लिए विमान सेवा की शुरुआत हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया है. इसमें 26 मार्च को गोवा के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे. जबकि 27 मार्च को देवघर के लिए फ्लाइट की शुरुआत हो जाएगी व 28 मार्च को लखनऊ की यात्रा भी आसान होगी.
देवघर जाने के लिए फ्लाइट 27 मार्च से और दूसरी फ्लाइट 1 जून से मिलने लगेगी. इंडिगो एयरलाइंस से समय और शेड्यूल के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के प्रबंधन को प्रस्ताव भेज दिया है. रांची से देश के विभिन्न शहरों के लिए 20 फ्लाइट की सूची समय-सारिणी के साथ एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी गई है. रांची से गोवा के लिए विमान प्रतिदिन 26 मार्च से शाम 6:45 बजे रवाना होगी और रात 9:10 बजे गोवा पहुंचेगी. वहीं, रांची से लखनऊ के लिए विमान 28 मार्च से दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी व लखनऊ दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी.
Comments are closed.