आइसक्रीम या फ्रोजन फूड और कोल्ड ड्रिंक से भी फैलता है कोरोना?
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच कोरोना से बचने के लिए सोशल मीडिया में एक से बढ़ कर एक नुश्खे शेयर किये जा रहे हैं.कोई गर्म पानी-चाय पीने की सलाह दे रहा है तो कोई आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स को खतरनाक बता रहा है. सोशल मीडिया पर आइसक्रीम या फ्रोजन फूड और कोल्ड ड्रिंक से भी कोरोना के फ़ैलाने का दावा किया जा रहा है. मौजूदा महामारी को देखते हुए आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक से भी कोरोना वायरस फैलता है.क्या गर्म पानी-चाय से कोरोना मरता है.डब्ल्यूएचओ ने इस मामले पर सफाई दी है.डब्ल्यूएचओ के अनुसार अभी तक कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम या फ्रोजन फूड के सेवन से कोरोना के फैलने के कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं हैं. दरअसल कोरोना वायरस किसी भी ऐसे फ़ूड या फिर पेय पदार्थ से न तो फैलता है और ना ही कण्ट्रोल होता है.
यूनिसेफ के डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर चैरलोटे पेट्री के अनुसार आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य खाद्य पदार्थों से कोरोना फैलने की बात पूरी तरह आधारहीन है.इस बात के अभी तक कोई सबूत नहीं है की इन खाद्य पदार्थों एवं कोरोना संकरण के बीच कोई रिश्ता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा है कि आइसक्रीम खाने के तो कई लाभ हैं. विटामिन एवं खनिजों का बड़ा स्रोत है, जो शरीर को एनर्जी देता है.गर्मी आ गई है कोई भी व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम का मजा ले सकता है.