कैबिनेट के फैसले: गया में गंगा जल पहुंचाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की गया में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंड़ों पर मुहर लगी है.नीतीश कैबिनेट ने गया में गंगा जल पहुंचाने के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है.जल जीवन हरियाली अंतर्गत पेयजल हेतू गंगा जल उद्वह योजना प्रथम चरण के कार्यान्वन को लेकर 2836 करोड़ रू की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
गया के पहाड़पुर में आयोजित इस कैबिनेट बैठक के बाद जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि धर्म और पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले गया, बोधगया और राजगीर में निरन्तर गहराते जल संकट से हम सभी अवगत हैं. इस समस्या के समाधान के लिए हमारा विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनूठी जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पर्याप्त अध्ययन और दूरगामी सोच के साथ गंगा जल उद्वह योजना पर युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. झा ने आगे कहा कि गंगा जल उद्वह योजना जल संसाधन विभाग की जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सबसे मुख्य परियोजना है. आज की कैबिनेट स्वीकृति के बाद जून, 2021 तक इस योजना के तहत मुख्य पाइप लाईन, भंडारण स्थलों एवं जल शोधन केन्द्रों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गया, बोधगया और राजगीर शहरों के लिए वर्ष 2051 की अनुमानित जनसंख्या के हिसाब से सालों भर जलापूर्ति की मांग सुनिश्चित हो जायेगी.
जल संसाधन विभाग के मंत्री ने संजय झा ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी गंगा जल उद्वह योजना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन शहरों के लाखों निवासियों, यहाँ आने वाले पर्यटकों और धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए पानी की समस्या का निवारण हो जाएगा.इस योजना से भूजल स्तर पर सकारात्मक असर पड़ने से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा भी मिलने लगेगी.