सूबे के 15 जिले ठंड की चपेट में, अगले 24 घंटों के लिए जारी हुआ Yellow अलर्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों कड़के की ठंड पर रही है. आलम ये है कि दोपहर की धूप लोगों को कई दिनों से देखने को नसीब नहीं हुई है. यही नहीं सुबह से शाम तक ठंडी हवाओं ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. ठंड की ऐसी स्थिति को देखते हुए पटना समेत इन 15 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है.

राज्य के दक्षिण मध्य भाग पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा और राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग बक्सर,भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और  अरवल में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है. लोगों को ठंड से बचने के लिए पूरा दिन अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

इस वजह से अगले 24 घंटों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में पीला(Yellow) अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के अलावा पूर्णिया में कोल्ड डे घोषित किया गया है. गौरतलब है कि दो दिन लगातार अधिकतम तापमान के सामान्य से चार या इससे अधिक डिग्री तक कम होने की स्थिति में मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे की घोषणा की जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अगले 24 घंटे तक लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने की सलाह दी गई है.

फारबिसगंज में ठंड की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां ठंड की स्थिति पिछले 24 घंटे में और भी गंभीर हो गई है. रविवार को भी जिले में भारी ठंड की स्थिति बनी रही. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में पांच डिग्री सेल्सियस बना रहा.

Share This Article