पटना समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.कई जिलों में ओले गिरने और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने से फसलों को भारी नुकसान हआ है.बक्सर, गया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर आदि जिलों के 16531 हेक्टेयर में लगे फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को राजधानी पटना समेत बेगूसराय भागलपुर कटिहार खगड़िया मुंगेर, शेखपुरा और रोहतास में हल्की बारिश होने की संभावना है.

आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना लगातार पांचवें दिन भी बनी हुई है. मंगलवार की देर रात पटना सहित राज्य के दस जिलों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. पटना में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही. बक्सर, भोजपुर, सासाराम, सीवान, सारण, वैशाली, जहानाबाद और अरवल में भी जमकर बारिश हुई है. पटना में दिन में मौसम सामान्य था, लेकिन रात 11:30 बजे के बाद मौसम बदला. अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. पटना में 30 मिनट के भीतर 20 मिमी बारिश दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक साइक्लोन उत्तर राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए नागालैंड की ओर गुजर रहा है. इसका प्रभाव बिहार पर पड़ रहा है और तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दिन का तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 23 मार्च के बाद से मौसम में सुधार होगा.

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि राज्य में 17 से 20 मार्च के बीच तेज हवा और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर सभी जिलों के डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है.मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद क्षति का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा.

TAGGED:
Share This Article