सिटी पोस्ट लाइव :गुरुवार के दिन तो तेज धुप कुछ देर के लिए खिली लेकिन धीरे धीरे मौसम बदलने लगा.शाम होते होते आसमान में बदल छा गये और तेज हवायें चलने लगी.देर शाम तक बादल गरजने लगे और बिजली चमकने लगी.रात 10 बजे से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश भी होने लगी.मौसम विभाग के अनुसार सारण, भोजपुर, बक्सर, सीवान, वैशाली, पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के 26 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई.राज्य के लगभग 26 जिलों 15 से लेकर 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा बहाने लगी.
मौसम विभाग ने पटना सहित राज्य के 26 जिलों में 3 फरवरी को गरज के साथ बारिश का अलर्ट किया था. मौसम विभाग के मुताबिक 3 और 4 फरवरी को बारिश का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव रहेगा. ऐसा देश में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार और पड़ोसी राज्यों हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलो मीटर ऊपर तक हो रहा है। देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरु हो गया है. इस कारण से बारिश हो रही है.देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम बिहार के 5 जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज; उत्तर मध्य बिहार के 7 जिलों में मेघ गर्जन एवं बिजली चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान था. इसी तरह 4 फरवरी को दक्षिण पूर्व के जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार तथा बांका जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ओला पड़ने की संभावना है.बारिश की वजह से ठण्ड के और बढ़ जाने की संभावना है.