राज्य में झमाझम हो रही है मानसून की बारिश, आज भी कई जिलों में बारिश के आसार.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :मानसून (Monsoon In Bihar) पिछले तीन दिन से बिहार में बहुत सक्रिय है. पिछले तीन दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों मेंबारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज  गुरुवार को भी राजधानी पटना सहित राज्य के दक्षिणी जिलों में बारिश के आसार  हैं. आरा-बक्सर समेत कई शहरों में गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है.

आरा शहर में गुरुवार की सुबह बारिश हुई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस साल बिहार में मानसून का आगमन सही समय पर हुआ है और पूरे बिहार को मानसून ने कवर कर लिया है. इससे पहले बुधवार को भोजपुर, बक्सर, रोहतास के अलावा भागलपुर और गया सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई थी.

बुधवार की शाम पांच बजे तक गया में जहां 21 एमएम बारिश हुई तो वहीं भागलपुर में 24 एमएम बारिश हुई. पटना की बात करें तो पटना में बारिश की मात्रा मात्र 1.9 एमएम रही. मानसून के आगमन के साथ ही बिहार में लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं और सभी खरीफ की खेती की तैयारी कर रहे हैं. धान की खेती करने वाले किसान खेतों में बिचड़ा तैयार करने में जुटे हैं.

बिहार में बरसने के साथ ही मानसून यूपी और एमपी में भी सक्रिय है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अभी तर देश के 70% हिस्साें को अपनी पहुंच में ले लिया है और यह मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में सक्रिय है. इस बार पूरे देश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.माँनसून के समय से आ जाने से लोगों गर्मी और उमस से राहत की सांस ली है.लेकिन ऐसा मौसम ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा.बीच में फिर से तेज धुप खिलेगी.गर्मी और उमस बढ़ेगी.

TAGGED:
Share This Article