सिटी पोस्ट लाइव : पटना में सोमवार को भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, अचानक मौसम बदलने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली कल दोपहर तेज बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली, आपको बता दें राजधानी में सुबह से कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, अचानक दोपहर में मौसम का बदला मिजाज और राजधानी में लोगों को तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली, एक घंटे तक रुक-रूक कर बारिश होते रही , इस दौरान 0.6 एमएम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया| मौसम विभाग ने सुपौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर समेत 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं पटना, गया, नालंदा समेत 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी अक्षीय रेखा बिहार और उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलों से होते हुए नेपाल के तराई क्षेत्र की तरफ जा रही है। इसके साथ ही साइक्लोन सर्किल का परिक्षेत्र डेढ़ किलोमीटर ऊपरी हिस्से में बना हुआ है। इससे पटना, गया समेत आसपास के अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसर है। पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।