सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सभी हिस्सों में रविवार की रात से ही तेज हवाओं के साथ मध्य दर्जे की बारिश रिकार्ड की गई. दोपहर एक बजे बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ. पूर्व-पश्चिम दिशा की तरफ से हवा चलने लगी. दो बजे बाद आसमान पर बादल छा गए. शाम को चार बजे के बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई. तेज हवा और हल्की बारिश से उमसभरी गर्मी से राहत रही. पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की संभावना है.
पटना में काल वैशाखी के असर की वजह से सोमवार को सुबह हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक काली वैशाखी के साथ ही ट्रफ रेखा और चक्रवाती हवाओं का प्रभाव 8 मई तक बिहार के सभी हिस्सों में दिखाई देगा. इसके प्रभाव से बिहार के 31 जिलों में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पटना, नालंदा, नवादा सहित सात जिलों में तेज हवा के साथ ही व्रजपात, मेध गर्जन व हल्की बारिश के आसार हैं.