बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ठनका गिरने की भी आशंका.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मौसम का मिजाज एकबार फिर से बदल गया है.पिछले दो दिनों से आसमान में बदल छाये हुए हैं.मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार बिहार के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में ठनका गिरने की भी जबरदस्त आशंका है.प्रदेश में अब तक एक हजार मिली मीटर बारिश हो चुकी है.यह  सामान्य से 14 फ़ीसदी अधिक बारिश है.मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर से गुजर रही है मानसूनी बारिश के लिए अक्षीय रेखा बिहार के लिए है यह शुभ संकेत है.

अगले 48 घंटों में गंगा के मैदानी भागों और तराई के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.कुछ जगहों पर ठनका गिराने की आशंका जताई गई है. बिहार,पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपर से एक अक्षीय रेखा गुजर रही है. जो मानसूनी बारिश के लिए आवश्यक है.प्रदेश में पुरवइया हवा चलती रहेगी और गंगा के मैदानी भागों और तराई इलाकों में भारी बारिश होगी.

TAGGED:
Share This Article