भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ की शूटिंग शुरू

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूं तो पति पत्नी को लेकर भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘पति पत्नी और भूतनी’। इस फ़िल्म का मुहूर्त उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में हुआ और अब वहीं पर फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

माँ शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी हैं। जो कहते हैं कि हमारी इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बेहद अलग है। यह फ़िल्म के टाइटल से भी पता चल जाता है। फ़िल्म थ्रिलर है, कॉमेडी है या सस्पेंस वाली, इसका खुलासा भी हम जल्द ही करेंगे। लेकिन अभी इतना जरूर कह सकते हैं कि हम कुछ बेहतर लेकर आ रहे हैं, जो आम फिल्मों से अलग होगी। फ़िल्म के गीत – संगीत भी श्रोताओं को झूमा देने वाले होंगे। हम फ़िल्म का निर्माण पूरी भव्यता के साथ करेंगे, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

वहीं, फ़िल्म को लेकर यश कुमार भी बेहद एक्साइटेड नज़र आये और कहा कि फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ की कहानी मुझे शूट करती है। यह दर्शकों को भी पसंद आएगी। फिलहाल पूरा ध्यान फ़िल्म के शूट पर है। आपको बता दें कि फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, दीप्ति तिवारी, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ रंजन -सर्वेश हैं। डीओपी फिरोज खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन हीरा यादव हैं।

Share This Article