वाजिद खान को किया गया सुपुर्दे-खाक, भाई की आँखों से छलका दर्द

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: संगीत जगत के दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी ‘साजिद-वाजिद‘ आज टूट गई. वाजिद खान महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. वहीं अब वाजिद सुपुर्दे-खाक हो गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वाजिद के भाई साजिद खान उन्हें आखिरी बार अलविदा कहने के लिए पहुंचे. भाई को इस तरह अलविदा करते हुए साजिद के चेहरे पर दुख के भाव और आंखों में नमी साफ़ नज़र आयी.

हाल ही में वाजिद खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में साजिद खान नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें विरल भयानी के सोशल एकाउंट के जरिए सामने आई हैं. अपने भाई को अंतिम बार देखने के लिए पहुंचे साजिद चेहरे को मास्क से ढ़के हुए हैं, इसके साथ उन्होंने ग्लव्स भी पहने हैं. साजिद का चेहरा भले ही नहीं दिख रहा है लेकिन उनकी आंखों में नमी साफ नजर आ रही है. इसके अलावा उनकी एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपने भाई वाजिद को खोन के ग़म में रोते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े : भारत में कोरोना के 8392 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 1,90,535

Share This Article