‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का मोशन पिक्चर हुआ रिलीज़,8 नवम्बर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
सिटी पोस्ट लाइव : आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ का टीज़र आज रिलीज़ हो गया है. प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने ऑफिशियली रिलीज़ किया है. यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है. फिल्म को माल्टा व राजस्थान के रमणीय जगहों पर फिल्माया गया है.
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है. यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के टीजर वीडियो में फिल्म के सभी कास्ट के नाम और फिल्म का टाइटल देखने को मिला है. इसके बाद लोगो के टीजर में एक ढाल के जैसा लोगो आता है जिसमें बाज बना हुआ है. इसके बाद लोगो में किनारे से दो तलवारें आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर खान का फर्स्ट लुक सामने आया था.जिसे खुद कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ दीवाली के मौके पर यानी 8 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दिखाई देगी.
खबरों के मुताबिक फिल्म एक समुद्री लुटेरे पर आधारित है . यह फिल्म 1839 में आई फिलिप मेडॉस टेलर के ‘नॉवेल कन्फेशन ऑफ़ ए ठग’ पर आधारित है. 19वीं शताब्दी ने आमिर अली नाम के ठग और उसके गैंग ने ब्रिटिश साम्राज्य की चूलें हिला कर रख दी थीं. बता दें फिल्म में काफ़ी स्पेशल इफेक्ट्स भी होंगे. बड़े बजट और बड़े स्टारकास्ट वाली यह फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में छाई हुई है. यह भारत में सबसे बड़े तौर पर रिलीज होने वाली फिल्म बनने वाली है. फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. साथ ही एक साथ कई देशों में भी फिल्म रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें – अब बस 500 में करें हवाई यात्रा,एयर एशिया इंडिया दे रहा है धमाकेदार ऑफर