सुशांत की ‘केदारनाथ’ को पटना के सिनेमाहॉल में रिलीज़ करने की अनुमति मिली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: महीनों की लॉकडाउन के बाद अब पटना के सिनेमाघरों को लोगों के लिए खोलने की अनुमति मिल चुकी है और इसके साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ को भी सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की अनुमति मिल चुकी है. सुशांत की फिल्म रिलीज़ को लेकर यह भी खबरें आई थी की उनकी फिल्म को दोबारा रिलीज़ करना मात्र पैसा कमाने का एक धंधा है. लेकिन अब ‘केदारनाथ’ को रिलीज़ करने की अनुमति मिल चुकी है.

खबर के मुताबिक, पटना के एलिफिंस्टन सिनेमाघर के महाप्रबंधक शरद गुप्ता ने कहा है कि जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से शुरुआत होगी. इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सिनेमाघरों को खोला जा रहा है. साथ ही दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए सिनेमाघरों को सेनेटाईज भी किया जा चूका है और जारी किये गए गाइडलाइन्स के तहत हॉल में दर्शकों की संख्या पहले की अपेक्षा आधी ही होगी. सूत्रों के मुताबिक, पीएंडएम मॉल में स्थित सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स में भी फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Share This Article