“स्त्री” का नया गाना हुआ रिलीज़,हवेली पर आने का न्योता दे रही कृति सेनन
सिटी पोस्ट लाइव : श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव स्टारर फिल्म “स्त्री ” का एक और धमाकेदार गाना रिलीज़ हो चूका है. इस गाने में राजकुमार राव कृति सेनन के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। ‘स्त्री’ के इस नए गाने में रैपर बादशाह भी रैप करते नजर आ रहे हैं. “आओ कभी हवेली पे” काफी फेमस डायलॉग है और अब इसे गाने में इस्तेमाल किया गया है. दरअसल यह स्त्री का आइटम नंबर है और कृति सेनन पहली बार किसी फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं.
इस गाने के साथ-साथ इसका वीडियो भी काफी मजेदार है, जिसमें कृति लड़कों को छोड़ कर कंकाल को पसंद करती हैं. साथ ही वह कंकाल के साथ डेट पर बैठी भी नजर आती हैं, वहीं गाने के आधे हिस्से में राजकुमार राव भी भूतिया अंदाज में नजर आते हैं. ‘स्त्री’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इस गाने में भी फिल्म का वही अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे गाया है बादशाह, निकिता गांधी और सचिन-जिगर ने, आप भी देखें ‘स्त्री’ का यह मजेदार गाना.
बता दें कि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ‘स्त्री’ फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है, फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ फिर से एक्टर पंकज त्रिपाठी का भी जोड़ी नजर आएगी,.इस फिल्म को चंदेरी को बैकड्रॉप में रखकर सच्ची घटनाओं को आधार बनाकर लिखा गया है. फिल्म में आदमी रहस्यमई ढंग से गायब होने लगते हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म 31 अगस्त सिनेमा घरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें – एशियन गेम्स 2018 के चौथे दिन शूटर सरनोबत ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड