भोजपुरी सिनेमा के यूथ आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत के लिए यह साल है ख़ास, जानिए क्यों

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नच बलिये फेम व भोजपुरी सिनेमा के यूथ आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का यह साल बेहद ख़ास होने वाला है, क्योंकि वे इस साल कई अहम फ़िल्में करते नजर आएंगे. वैसे अभी विक्रांत Zee TV दस लोकप्रिय डेली सोप ‘अगर तुम ना होते’ में नजर आ रहे हैं, जो प्रतिदिन प्रसारित होता है. लेकिन इसके अलावा वे एक बेहतरीन फिल्म ‘मझधार’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें वे केन्द्रीय भूमिका में नजर आयेंगे. अभी इस फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें भी हाल में वायरल हुई हैं, जिसमें वे अपनी को एक्ट्रेस के साथ ड्रम बजाते तो कभी सेल्फियाँ लेते नजर आये हैं. फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी में चल रही है और इस फ़िल्म को निर्देशित कर रहे हैं, भोजपुरी फ़िल्मों के चर्चित कमेडियन मनोज टाइगर।

लेकिन हम अगर बात करें उनकी इस साल में आने वाली फिल्मों की तो अजनबी, तू तू मैं मैं, रेस और मझधार है. ये सभी फ़िल्में इस साल रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग होनी है. सभी फ़िल्में एक दुसरे से काफी अलग हैं और इनमें विक्रांत का किरदार भी डिफरेंट हैं. आपको बता दें कि विक्रांत अपनी फिल्मों की पटकथा को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं. उनके फिल्म सेलेक्शन का आधार फिल्म की कहानी होती है, जो वे पहले अपने इंटरव्यू में बता भी चुके हैं.

विक्रांत सिंह राजपूत के अनुसार, उन्हें भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है, इसलिए वे ऐसी फिल्मे करना चाहते हैं, जिससे उन्हें हेल्दी मनोरंजन मिले. वे कहते हैं कि मौजूदा दौर में भोजपुरी सिनेमा में काफी बदलाव आया है, जो बेहद जरुरी था. विक्रांत की मानें तो वे भोजपुरी, हिंदी के साथ हर भाषा के प्रोजेक्ट्स करना चाहते हैं. उन्होंने कुछ वेब सीरिज भी किये हैं, जिनमें उनके अभिनय को सराहा गया है.

Share This Article