जबरदस्त ओपनिंग के साथ रिलीज़ हुई सोनाक्षी की फिल्म “हैप्पी फिर भाग जाएगी”

City Post Live - Desk

जबरदस्त ओपनिंग के साथ रिलीज़ हुई सोनाक्षी की फिल्म “हैप्पी फिर भाग जाएगी”

सिटी पोस्ट लाइव : सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म “हैप्पी फिर भाग जाएगी” आज रिलीज़ हो गयी. इस फिल्म के पहले भाग ‘हैप्पी भाग जायेगी’ में जिस तरह से हैप्पी के भागने का एक पॉलिटिकल सटायर की तरह इस्तेमाल किया गया था उसे इस फिल्म में एक स्टेप और आगे बढ़ाया गया है. फिल्म डायरेक्टर व लेखक मुदस्सर अजीज ने इंडिया, चीन और पाकिस्तान के जो रिश्ते हैं उसे बेहद ही मनोरंजक तरीके से अपनी फिल्म में पिरोया है. उनका यही तरीका इस फिल्म को खास बना देता है. पूरी फिल्म चीन में शूट हुई है.

 

 

फिल्म की कहानी की बात करें तो वह बहुत ज़बरदस्त नहीं है मगर इसकी पटकथा और संवाद बेहतरीन हैं. यह एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें बहुत सारे पंच लाइन हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं. पहले हॉफ में कहीं-कहीं फिल्म की  गति धीमी  है. दूसरे हाफ में रफ्तार ठीक है मगर लगता है कि कहानी थोड़ी खिंच रही है. वहीँ फ़िल्म का संगीत भी साधारण है.

 

बता दें कि इस फिल्म के पहले भाग में  हैप्पी का किरदार डायना पेंटी निभा रही थीं तो वहीँ फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. फिल्म में डायना पेंटी और सोनाक्षी सिन्हा में से हैप्पी कौन है, इसी कन्फ्यूजन पर पूरी फिल्म आधारित है. अभिनय की बात करें तो पूरी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा छाई रही हैं. सोनाक्षी के अभिनय का एक सशक्त पहलु इस फिल्म में दिखता है. वहीँ पीयूष मिश्रा भी अपने पूरे रंग में नजर आये हैं. पंजाबी सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल ने भी अपनी इस डेब्यू फिल्म से शानदार तरीके से बॉलीवुड में इंट्री ले ली है. फिल्म में अली फजल ने भी फिल्म में शानदार अभिनय किया है और जिम्मी शेरगिल की उपस्थिति भी हमेशा की तरह ही दमदार रही है.

यह भी पढ़ें – जबरदस्त ओपनिंग के साथ रिलीज़ हुई सोनाक्षी की फिल्म “हैप्पी फिर भाग जाएगी”

 

 

Share This Article