बिहार में कड़ाके की ठंड के आसार कम, जानिए प्रमुख शहरों का क्या है हाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में वैसे तो ठंड हर साल अनुमान से अधिक ही हो ती है. लेकिन इस साल ठंड शायद कुछ कुछ पड़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल शायद लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बताया गया है कि अभी सूबे में शुष्क मौसम बना हुआ है. उत्तरी पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है लेकिन निकट भविष्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के आसार नहीं है, इस वजह से ठंड में अत्यधिक बढ़ोतरी की भी उम्मीद नहीं है.

एक से दो डिग्री न्यूनतम तापमान भले ही नीचे आ सकता है लेकिन दिन में अच्छी धूप खिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर महीने में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहती है. ये पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की वजह बनती हैं. उत्तरी पश्चिमी हवाएं बर्फबारी की वजह से बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ाती हैं.

बता दें इस साल ठंड का अबतक असर देखने को नहीं मिला है. छठ जैसे महापर्व पर लोगों के शारीर पर सुबह या शाम स्वेटर देखने को मिलते थे. लेकिन शहरों से लेकर गांव तक गर्म कपड़े दिखाई अबतक नहीं दिए हैं. वहीं कोहरे की बात करें तो कुछ शहरों में हल्की धुंध दिख रही है लेकिन कुछ ज्यादा इसका प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. धूप भी अच्छी-खासी देखने को मिल रही है. जो तापमान को संतुलित कर रखा है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वानुमान के मुताबिक ही सूबे में पिछले दो दिनों में मौसम रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना का न्यूनतम पारा 16 डिग्री, गया का 15 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 18 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य शहरों में मुजफ्फरपुर का न्यूनतम पारा 18.4, छपरा में 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मतलब अबतक तो ठंड का असर नहीं दिखा है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में मौसम अपना मिजाज बदले.

Share This Article