रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में किया सारा अली खान सहित अन्य हस्तियों का खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने पहले ही ड्रग्स लेने की बात पर मुहर लगा चुकी है लेकिन इसके साथ – साथ उसने अन्य जानी मानी हस्तियों के नाम लिए हैं, जो ड्रग्स लेने से जुड़े हुए है, उनमें सबसे बड़ा नाम है सारा अली खान. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने ने बताया की ऐसे 25 नामी चेहरे और बड़ी हस्तियाँ हैं जो ड्रग्स का सेवन करते हैं और ड्रग्स पार्टीज़ में भी शामिल होते हैं.

बता दें कि सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ में काम कर चुकी हैं और वह उनकी अच्छी दोस्त भी रह चुकी हैं. अन्य नामों में रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हैं जो कि रिया चक्रवर्ती की दोस्त है. सीमोन खम्भाता जो कि जानी मानी डीजाइनर हैं और रिया चक्रवर्ती की ही दोस्त हैं. रोहिणी अय्यर जो की खुद को सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त बताती हैं उनका भी ड्रग्स लेने के मामले में रिया चक्रवर्ती के द्वारा खुलासा किया गया और अंत में उसने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा के नाम का भी खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक 25 में से अभी सिर्फ 5 नाम का खुलासा हुआ है और 20 खुलासे अभी भी बाकी है. पूछताछ में इन सारे नामों के खुलासे किये जायेंगे|एनसीबी इन पाँचों हस्तियों पर कार्रवाई करने के बारे में विचार कर रही है.

Share This Article