रिया की कमाई 12 लाख लेकिन सपने हजारों करोड़ के,पढ़िए इनसाइड स्टोरी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में फंसी सुपर हेरोईन रिया चक्रवर्ती के सपने अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय से भी बड़े हैं. साल में मुश्किल से 10 से 12 लाख कमानेवाली रिया चक्रवर्ती फाइव स्टार होटल से लेकर प्राइवेट जेट तक खरीदने का सपना देखती है. यह सब खुलासा रिया के एक पुराने वायरल वीडियो से हो रहा है.

किसी कार्यक्रम में रिया चक्रवर्ती से एंकर पूछ रहा है कि आपके सपने क्या है. क्या खरीदना चाहती है. उस पर रिया जवाब दे रही है. मुझे होटल, प्राइवेट जेट, टापू खरीदना है. वायरल वीडियो के बाद सुशांत के फैंस कह रहे हैं कि हाँ खरीद लो सुशांत सिंह राजपूत के पैसे से. अब तक सात फ्लॉप फिल्म करने वाली रिया चक्रवर्ती की कमाई साल में 10-12 लाख रुपए होती है. इसके बाद भी रिया ने मुंबई के पॉश इलाके में दो फ्लैट करोड़ों में खरीदी है. रिया से ईडी ने भी यह सवाल किया कि इतनी कम कमाई में यह फ्लैट कैसे खरीदी. इसका जवाब दिया नहीं दे पाई. इस मामले की जांच हो रही है.

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत सिंह के बैंक अकाउंट को ऑपरेट करती थी.उसी के पास उनके ATM का पस्स्वोर्द्भी था. रिया पर सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे के 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पटना के राजीवनगर थाना में केस भी दर्ज कराया है. इसके अलावे सुशांत ने अपनी बड़ी बहन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपए फिक्स डिपोजिट किया था, लेकिन रिया ने सीए से मिलकर 2.5 करोड़ रुपए निकलवा लिया था. बिहार पुलिस ने खुलासा किया था कि रिया तीन माह में सुशांत के 3 करोड़ रुपए अपने अय्याशी पर खर्च कर चुकी हैं.

Share This Article