प्रियंका चोपड़ा की माँ ने अपने दामाद निक जोनस की तारीफ़ में कही यह बात

City Post Live - Desk

प्रियंका चोपड़ा की माँ ने अपने दामाद निक जोनस की तारीफ़ में कही यह बात

सिटी पोस्ट लाइव :  बी-टाउन में आज कल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की खूब चर्चा हो रही है.  प्रियंका और निक पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लंदन में सगाई के बाद मुंबई में रोके की रस्म निभाई गई जो पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की गई थी. प्रियंका और निक ने शादी की तारीख का तो खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके रोके से उनकी मां मधु चोपड़ा बेहद खुश हैं. मधु चोपड़ा ने अपने होने वाले दामाद को लेकर कुछ मजेदार खुलासे भी किए हैं.

 

प्रियंका की मां मधु चोपड़ा अपने होने वाले दामाद से काफी खुश हैं. डीएनए की खबर के मुताबिक मधु इस बात से काफी खुश हैं कि प्रियंका का रोका पूरे रीति-रिवाज के साथ किया गया. मधु ने बताया कि वो हमेशा से प्रियंका की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ करना चाहती थीं. उन्होंने प्रियंका को बता रखा था कि वो शादी से पहले रोका करना चाहती हैं. मधु चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने कभी प्रियंका पर अपने विचार नहीं थोपे, लेकिन मैं हमेशा से एक पारंपरिक शादी चाहती थी। यही मेरी इकलौती ख्वाहिश थी. रोके की पूजा मेरे लिए काफी जरूरी थी.

 

 

प्रियंका चोपड़ा की माँ ने बताया कि – “रोके की रस्म और ये हिंदू रीति-रिवाज निक जोनस और उनके परिवार के लिए काफी नए थे, लेकिन मधु चोपड़ा के अनुसार सभी ने बड़े ही अच्छे से पूजा की. बतौर मधु चोपड़ा, ‘निक ने पूजा को काफी इंज्वॉय किया. ये उसके लिए एक नई चीज थी और उसने काफी गंभीरता से पूजा की. पंडित जी ने जो भी कहा, निक ने वो किया और उसने संस्कृत के मंत्रों का उच्चारण भी एकदम सही किया. उसके माता-पिता ने भी पूजा ठीक की. वो अच्छे लोग हैं.” निक जोनस को लेकर प्रियंका की मां ने कहा कि वो काफी मैच्योर है.

यह भी पढ़ें –  सितंबर के पहले सप्ताह में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा ले सभी जरुरी काम

 

Share This Article