देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस डायरेक्टर की अगली फिल्म में आएँगी नजर

City Post Live - Desk

देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस डायरेक्टर की अगली फिल्म में आएँगी नजर

सिटी पोस्ट लाइव :  देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों से अपनी सगाई को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीँ प्रियंका सलमान खान स्टारर फिल्म “भारत” को छोड़ने लेकर भी काफी सुर्खियाँ बटोर रहीं हैं. वहीँ अब खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद विशाल भारद्वाज ने ही किया है.

 

बता दें विशाल की एक और फिल्म ‘पटाखा’ रिलीज़ होने वाली है और इसी फिल्म के सॉंग लॉन्च के मौके पर उन्होंने इस बात की घोषणा की है. विशाल भारद्वाज ने कहा –  “मैं प्रियंका के साथ काम करना चाहता हूं. वो मेरे साथ काम करना चाहती हैं. हम एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है अगले साल फिल्म फ्लोर पर होगी”. गौरतलब है कि अपनी सगाई की वजह से ही प्रियंका ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ को करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद इस फिल्म में उनकी जगह पर कटरीना काफी को कास्ट किया गया है. इस फिल्म को इनकार करने के बाद प्रियंका ने ‘स्काई इज पिंक’ फिल्म साइन की है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और दंगल गर्ल जायरा वसीम लीड रोल में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

 

बता दें इससे पहले प्रियंका और विशाल ‘कमीने’ और ‘सात खून माफ’ जैसी फिल्मों के लिए साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी फिल्म के लिए प्रियंका और विशाल भारद्वाज तीन-चार बार मुलाकात भी कर चुके हैं. कहा जा रहा है विशाल भारद्वाज विलियम शेक्सपीयर के प्ले ‘ट्वेल्फ्थ नाइट’ पर प्रियंका के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. वैसे अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

Share This Article