सलीम सुलेमान के धुन पर पवन सिंह मचायेंगे धमाल, आ रहा धमाकेदार होली सौंग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह संगीतकार सलीम सुलेमान के साथ मिलकर इस होली एक धमाका करने वाले हैं, जिसकी घोषणा उन्‍होंने बीते दिनों की थी। लेकिन आज उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर बता दिया कि वो धमाका क्‍या होने वाला है। पवन के वीडियो के अनुसार, वे जल्‍द ही सलीम सुलेमान सिंह के साथ ए‍क धमाकेदार होली सौंग कर रहे हैं, जिसका टायटल है ‘बबुनी तेरे रंग में’।

होली गीत बबुनी तेरे रंग की इन दिनों शूटिंग चल रही है, जिसमें उनके साथ इस बार त्रिधा चौधरी नजर आने वाली हैं। यह पवन सिंह का सह दूसरा होली गीत है, जिसे वे बॉलीवुड के लोगों को साथ लेकर बना रहे हैं। बीते साल भी होली पर उनका एक गाना ‘कमरिया हिला रही है’ आयी थी, जिसमें उन्‍होंने पायल देव के साथ मिलकर धमाल मचा दिया था। तब उनके साथ सुपर डांसर लॉरेन गु‍टबिल नजर आयीं थीं, लेकिन इस होली पवन के साथ त्रिधा चौधरी नजर आयेंगी। यानी लॉरेन के बाद त्रिधा के साथ होली खेलेंगे पवन सिंह।

पवन सिंह ने सलीम सुलेमान के साथ आने वाले इस गाने को लेकर कहा कि इस बार होली में चमत्‍कार होने वाला है। हम सलीम सुलेमान के साथ मिलकर ‘बबुनी तेरे रंग में’ कर रहे हैं। यह गाना होली के मौके पर रिलीज होगा। इसकी शूटिंग हम जोर शोर से कर रहे हैं। बस सबों से इतना कहना है कि गाना जब रिलीज होगी, तब आप सभी इस गाने को और अपने भाई को भरपूर प्‍यार दें।

Share This Article