सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के शराबबंदी की हवा निकालने वाले दुल्हे से शादी से मंडप में इंकार कर एक बेटी चर्चा में आ गई है. दुल्हे ने मंडप में ही बियर की मांग कर दी. फिर क्या था, निभा ने अपने गले का वरमाला निकाल फेंका .अपने पिता व गांव के लोगों से कहा कि एक पियक्कड़ से वह शादी नहीं करेगी. एक पियक्कड़ से शादी करने से अच्छा जीवनभर कुंवारी रहना. बाराती से लेकर गांव वाले सब हैरान, परेशान . लोगों ने उसे समझाने की कोशिश किया लेकिन, उसने विवाह करने से मना कर दिया. निभा कुमारी के इस फैसले से कलतक जो लोग हैरान हैं आज उसके ऊपर फक्र महसूश कर रहे हैं.
जिले के खुटौना प्रखंड की रहने वाली निभा कुमारी ने शराब खिलाफ ऐसा स्टैंड लिया, जिसने उसकी जिंदगी ही बदल दी. उनकी शादी मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के पड़वापचहर गांव के रंजीत कुमार कामत के साथ तय हुई थी. बाराती शराब के नशे में धुत थे.दूल्हा भी टूल था. निभा को ये सब ठीक नहीं लग रहा था .लेकिन जैसे ही दुल्हे ने विवाह मंडप पर अपने मामा से बीयर की मांग की, निभा ने गले का वरमाला निकाल फेंका और शादी करने से मना कर दिया. निभा की इस हिम्मत को गांव की महिलाओं व लड़कियों ने सराहा. जीवन में नशा को नहीं आने देंगे, सबने संकल्प लिया. निभा की हिम्मत की चर्चा से प्रभावित सुधाकर कामत ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों हमेशा के लिए इस संकल्प के साथ जीवन के एक डोर में इस संकल्प के साथ बांध गए कि उनके बीच शराब या किसी तरह का नशा नहीं आयेगा.